Close

The Jhalawar Nagrik Sahkari Bank Ltd

  • MAIL US

    mcsharma@jnsbwm.onmicrosoft.com
  • PHONE US

    07433222239, 9414191550

Cash Credit / Hypothecation Loan Credit Limit Renewal Policy

  • Loan
  • /
  • Cash Credit / Hypothecation Loan Credit Limit Renewal Policy


TERMS

    1. स्वीकृत साख सीमा खाता धारक को देय तिथि पूर्व नवीनीकरण करवाने की सूचना देना अनिवार्य नहीं होगा ।
    2. नवीनीकरण के समय प्रार्थना पत्र के साथ वित्तिय विवरण पत्र जेसे फर्म का लाभ हानि खाता,व्यापार खाता, बेलेंसशीट व आयकर विवरणी /जी.एस.टी.विवरण प्राप्त की जावेगी। यदि ऋणी द्वारा आयकर विवरणी प्रस्तुत नहीं की जाती है तो अनुमानित लाभ-हानि खाता व बेलेंसशीट बनवाकर ली जावेगी तथा जब आयकर विवरणी दाखिल कर देता है तो उसकी प्रति बैंक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया जावेगा ।
    3. प्राप्त वित्तिय विवरणों का विश्लेषण जैसे टर्न ओवर,लाभप्रदत्ता,स्टॉक व दायित्वों का विश्लेषण किया जावेगा ।
    4. ऋण खातें के नवीनीकरण किये जाने वाले खातें की लेन देन की स्थिति का विश्लेषण किया जावेगा ।
    5. उक्त ऋण/ लिमिट खातें में रखी गई जमानत (कोलेटरल सिक्युरिटि ) अचल सम्पत्ति /प्लाट आदि की समीक्षा की जावेगी तत्पश्चात संतुष्ट होने पर ही स्वीकृत लिमिट का नवीनीकरण किया जावेगा ।
    6. सिबिल रिर्पोट की समीक्षा की जावेगी ।
    7. ऋणी के बाजार साख (डंतामज त्मचवतज )की स्थिति की भी समीक्षा की जावेगी ।
    8. लिमिट नवीनीकरण देय तिथि तक मय आवश्यक दस्तावेजों के करवाना अनिवार्य होगा अन्यथा नियमानुसार खातें पर बैंक द्वारा रोक लगा दी जावेगी ।
    9. लिमिट नवीनीकरण का अनुमोदन आगामी बैठक(ऋण उपसिमति/ बोर्ड) में करवाया जाना अपेक्षित रहेगा ।
    10. प्रतिवर्ष निर्धारित नवीनीकरण शुल्क देय रहेगा ।

    नोट :
    1. रू. दो लाख से अधिक के ऋणों पर आयकर विवरणी अनिवार्य रहेगी ।
    2. उपरोक्त शर्तो में रियायत/ परिवर्तन का अधिकार बैंक संचालक मण्डल/ ऋण समिति को रहेगा ।
*All other Terms & Conditions Applied. For more information, please contact our Branch nearest to you.