Close

The Jhalawar Nagrik Sahkari Bank Ltd

  • MAIL US

    mcsharma@jnsbwm.onmicrosoft.com
  • PHONE US

    07433222239, 9414191550

Vehicle Loan

  • Loan
  • /
  • Vehicle Loan


Vehicle Loan

Riding own car in your own choice has now come into true. NB has offered Auto loan facility with variety of features and flexibility with in regulatory framework for the purchase new brand or second hand vehicle to be used for personal/business use.


TERMS

    उददेश्य : उघमियों, व्यापारियों , प्रोफेशनल व्यक्तियों, डाक्टर, एडवोकेट,चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस, वेतनभोगी व कर्मचारियों आदि के लिए ऋण ।
    अवधि : अधिकतम 10 वर्ष तक ।
    ब्याजदर : बैंक नियमानुसार जो समय-समय पर संचालक मण्डल के निर्णय अनुसार परिवर्तनीय होगी ।
    ऋण राशि : कोटेशन का 85 प्रतिशत तक इसमें जो भी कम हो ।
    पात्रता : 1. प्रार्थी बैंक कार्य क्षैत्र का निवासी एवं बैंक का सदस्य हो ।
    2. तीन वर्ष के आयकर निर्धारण की प्रति ।
    3. स्थायी ड्राइविंग लाइसेंन्स की प्रति ।
    4. प्रार्थी का नवीनतम फोटो एवं मतदाता परिचय पत्र की फोटो प्रति ।
    5. क्रय किये जाने वाले वाहन का कोटेशन
    6. दो जमानती जो बैंक कार्य क्षैत्र में निवास करने वाले बैंक के सदस्य हो।
    7. वाहन के रजिस्टेªशन पर बैंक का दृष्टि बंधक अकिंत होगा ।
    8. इक्वीटेबल मोरगेज सम्पति के मूल दस्तावेज एन.एस.सी.,के.वी.पी.,एल.आई. सी.इत्यादी रू.10 लाख से अधिक पर ।
    9. आयु सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष।
    10. पुराने वाहन के लिये तकनीकी वेल्यूअर द्वारा मूल्याकिंत राशि का 70 प्रतिशत का क्रय मुल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो ।
    प्रक्रिया शुल्क : बैंक नियमानुसार समय-समय पर परिवर्तनीय सेवा कर सहित ।
*All other Terms & Conditions Applied. For more information, please contact our Branch nearest to you.