Close

The Jhalawar Nagrik Sahkari Bank Ltd

  • MAIL US

    mcsharma@jnsbwm.onmicrosoft.com
  • PHONE US

    07433222239, 9414191550

PERSONAL LOAN

  • Loan
  • /
  • PERSONAL LOAN


PERSONAL LOAN

Enjoy retired life with State Bank of India Pension Loan Scheme. Spend your child's wedding, buy your dream home, go on a trip or get medical help with simple and hassle-free loans and repayments.

TERMS

    उददेश्य : सभी प्रकार के व्यक्तिगत खर्च हेतु ।
    पात्रता : राज्य सरकार / केन्द्रीय सरकार / सार्वजनिक क्षैत्र/ स्वायत्त संस्थाऐ व अस्पताल / शिक्षा संस्थान / कम्पनियों के स्थायी कर्मचारी पेन्शनर आयु सीमा 18 से 60 वर्ष हो ।
    व्यासायी / स्व नियोजित व्यक्ति
    इनको बैंक का सदस्य बनाना आवश्यक होगा ।
    बैंक का सदस्य व कार्य क्षैत्र में निवास/उपार्जन करना आवश्यक है ।
    न्यूनतम आय : रू.6000/ प्रतिमाह जहां चैक ऑफ सुविधा हो / अन्य रूपये 5000/- प्रतिमाह / व्यापारिक फर्म के लिए शुð वार्षिक आय एक लाख रूपये ।
    ऋण राशि : 10 माह का शुð वेतन / एक वर्ष की आय (न्यूनतम 10000/- रू.) अधिकतम 3,00,000/- रू.संचालक मण्डल / आर.बी.आई. द्वारा निर्धारित जो भी कम हो ।
    मार्जिन : शून्य
    ब्याजदर : बैंक नियमानुसार जो समय-समय पर संचालक मण्डल निर्णय अनुसार परिवर्तनीय होगी । 7 अदायगी 60 माह तक ।
    अदायगी : 60 माह तक ।
    प्रतिभूति : चैक ऑफ सुविधा/ पोस्ट डेटेड चैक व्यवसायियों के लिये उचित इक्वेटेबल प्रतिभूति व अन्य पक्ष की दो प्रतिभूति (गारन्टी ), नौकरी पेशा हेतु नियोक्ता का किश्त कटौती हेतु सहमति पत्र ।
    प्रक्रिया शुल्क : समय-समय पर बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क ।


    नोट-1. व्यक्गित ऋण बैंक के कुल ऋण बकाया विगत वर्ष के तुलनात्मक के अनुसार कुल आस्तियों के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए ।

*All other Terms & Conditions Applied. For more information, please contact our Branch nearest to you.