Close

The Jhalawar Nagrik Sahkari Bank Ltd

  • MAIL US

    mcsharma@jnsbwm.onmicrosoft.com
  • PHONE US

    07433222239, 9414191550

TERM LOAN



TERM LOAN

A term loan is a loan that is given for a fixed duration of time and must be repaid in regular instalments, also known as EMI (Equated Monthly Instalment). These loans are usually extended for a longer duration of time which may range from 1 year to as long as 30 years. The rate of interest charged under these loans is not fixed and depends on the market conditions. These are taken by either small businesses that have sound financial statements or by individuals.


TERMS

    उददेश्य: लघु व्यवसायी / फुटकर व्यापारियों , हाथ ठेला, चायपान दुकानदारों हेतु टर्म लोन (मध्यकालीन ऋण ) स्व नियोजित(माइक्रो स्माल ,मिडियम एन्टरप्राईजेज
    पात्रता: 1. बैंक के कार्य क्षैत्र में निवास कर रहे सभी व्यस्क व्यक्ति अधिकतम आयु 60 वर्ष तक के जिन्हे बैंक का सदस्य बनना होगा ।
    2. फर्म / दुकान / का लाइसेंन्स या पंजीयन प्रमाण पत्र /उघम आधार
    3. इक्वीटेबल मोरगेज सम्पति के मूल दस्तावेज ।
    4. दो जमानती जो बैंक कार्य क्षैत्र में निवास करने वाले बैंक के सदस्य हो
    5. स्थानीय राशन कोर्ड की छाया प्रति /मतदाता परिचय पत्र /पेनकार्ड/ आधार कार्ड
    6. फर्म / दुकान के प्रमाणित लेखे व मालिक का नवीनतम फोटू ।
    7. क्रय किये जाने वाले सामान / मशीनरी आदि का कोटेशन
    8. आय प्रमाण पत्र
    9. नवीन फर्म होने की दशा में अनुमानित वित्तीय आकंडे,प्रोजेक्ट रिर्पोट चार्टड एकाउन्टेन्ट से प्रमाणित ।
    ऋण राशि: अधिकतम ऋण कोटेशन का 70 प्रतिशत तक स्टॉक का 70 प्रतिशत अधिकतम रू.75 लाख
    ब्याजदर: बैंक नियमानुसार जो समय-समय पर संचालक मण्डल के निर्णय अनुसार परिवर्तनीय होगी ।
    अवधि: रू.50000/ तक के लिये 1 वर्ष से 5 वर्ष तक तथा रू.50000/ से अधिक के लिये अधिकतम 10 वर्ष तक ।
    प्रतिभूति: पहले मुख्य प्रतिभूति स्टाक बैंक द्वारा दृष्टिबंधक(भ्लचवजीबंजपवद ) रखी जावेगी एवं समवर्ति प्रतिभूति में अचल सम्पति के इक्वेटेबल मोरगेज एवं अन्य दो सदस्य की गारन्टी जो बैंक के सदस्य हो तथा एल.आई.सी./ के.वी.पी./ एन.एस.एन.बॉण्ड इत्यादि ऋण राशि के समतुल्य ।
    प्रक्रिया शुल्क: बैंक नियमानुसार समय-समय पर परिवर्तनीय सेवा कर सहित ।
*All other Terms & Conditions Applied. For more information, please contact our Branch nearest to you.